अब मोबाइल ऐप के जरिये अवकाश ले सकेंगे शिक्षक

 अब मोबाइल ऐप के जरिये अवकाश ले सकेंगे शिक्षक



  उत्तर प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी टीचरों को बड़ी राहत प्रदान की है। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी अब अवकाश के लिए मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उन्हें छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। वह आसानी से आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं अवकाश देने के कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से मोबाइल एप के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन करने और उसे स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 


सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को एम स्थापना मोबाईल एप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराये। अब अवकाश के लिए इसी मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन की व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। अगर ऑफलाइन प्रार्थना पत्र लेकर अवकाश स्वीकृति की गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post