3.39 लाख में थंब इंप्रेशन मैनेज कराने पहुंचा फर्जी शिक्षक व उसके बदले में परीक्षा देने वाला धराया

 3.39 लाख में थंब इंप्रेशन मैनेज कराने पहुंचा फर्जी शिक्षक व उसके बदले में परीक्षा देने वाला धराया 

लहेरियासराय थाना पुलिस ने बुधवार - की देर शाम एमएल एकेडमी स्कूल - थंब इंप्रेशन जांच केंद्र से पहले - चरण में बीपीएससी से नियुक्त - फर्जी शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो एवं देवेंद्र के बदले में परीक्षा देने वाले नवीन कुमार को 3 लाख 39 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामले में बहेड़ी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। फर्जी शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो के बैग से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने 3 लाख 39 हजार रुपए बरामद किए। 



देवेंद्र बायोमीट्रिक मिलान में अपनी जगह नवीन का थंब इंप्रेशन को मैनेज करने के लिए आया था। थानाध्यक्ष ने बताया। कि बहेड़ी के खरारी मध्य विद्यालय के लिए चयनित शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो की लिखित परीक्षा उनके बदले नवीन कुमार ने दी थी। शिक्षक देवेंद्र आधार संख्या- 621103530364, बीपीएससी क्रमांक- 221192, टीचर आईडी- BPDAR2317107691 का न तो बायोमीट्रिक मिलान हुआ और न ही फोटो का मिलान हुआ। बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि नवीन ही परीक्षा में बैठे थे, उनका फोटो का भी मिलान हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post