उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन का अधिवेशन 10,11 व 12 नवम्बर को
उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन का दशम प्रादेशिक अधिवेशन चित्रकूट में 10 ,11 व 12 नंवबर को जगदुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए स्थान चयन के उद्देश्य से प्रांतीय पदाधिकारियों की एक टीम प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में चित्रकूट पहुंची है ।
यह अधिवेशन संगठन के संरक्षक स्मृतिशेष हरिनारायण सिंह, पंडित रामतीर्थ उपाध्याय, पंडित राजाराम पांडेय, अवधेश सिंह गौर, करुणा शंकर शुक्ला, तेज नारायण पांडेय, शिवशंकर लाल शर्मा को समर्पित रहेगा। इस अवसर पर संरक्षक हरिनारायण सिंह की स्मृतिपुंज स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। अधिवेशन में विभिन्न जनपदों से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेने चित्रकूट आएंगे, जिनकी उम्र 62 वर्ष से 90 वर्ष के मध्य है। अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि अधिवेशन के प्रमुख संयोजक कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र सिंह, संयोजक चित्रकूट के केशव कुमार माथुर बनाए गए हैं, इसके अलावा चन्द्र शेखर मिश्रा तथा रामसखा माहुले को अधिवेशन का संरक्षक बनाया गया है। मुख्य अतिथि तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात लेखिका श्रीमती नीरजा माधव, शिक्षा निदेशक माध्यमिक तथा उत्तर प्रदेश कोषागार निदेशक अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment