शिक्षकों से वसूली करने वाले तत्कालीन बीईओ सण्डीला निलंबित, तमाम आरोपों का हुआ खुलासा
हरदोई, अमृत विचार। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता रामपाल ने तत्कालीन बीईओ सण्डीला और अयोध्या के बाराबंकी के ब्लाक पूरे डलई में तैनात संप्रति खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार को निलंबित करते हुए उन्हे मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या में अटैच करते हुए सारे मामले की जांच मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल को सौंपी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता रामपाल ने कहा है कि बाराबंकी के पूरे डलई ब्लाक में तैनात संप्रति खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार ने बीईओ सण्डीला रहते हुए निरीक्षण के नाम पर शिक्षको से वसूली की,बीआरसी के स्टाफ से फोन करवा कर कंपोज़िट ग्रांट हो या स्पोर्ट्स ग्रांट,उन सभी में पैसा मांगा,पुस्तक ढ़ुलाई में खेल किया। इतना ही नही आचार संहिता के दौरान अनुदेशको और शिक्षामित्रों को रुपये ले कर उन्हे उनकी मनमानी वाली जगहों पर अटैच किया। इसके अलावा उनकी और भी शिकायतें आने पर डीएम ने बीएसए से जांच कराई। उसके बाद बीएसए की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई।
शासन ने बाराबंकी में तैनात संप्रति खण्ड शिक्षाधिकारी और तत्कालीन बीईओ सण्डीला दीपेश कुमार को निलंबित करते हुए उन्हे मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या के ऑफिस में अटैच करते हुए मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ मण्डल को जांच सौंपी गई है।
Post a Comment