हर दिन के 7 रुपये, 60 साल की उम्र पर दिलाएंगे 5 हजार रुपये की पेंशन! जानें क्या है योजना
Best Scheme for Investment in India: बढ़ती महंगाई के बीच आज के साथ कल को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना जरूरी है। इसके लिए आपको आज से ही तैयारी करनी होगी और तैयारी का मतलब है कि आपको सही जगह पर निवेश करना होगा। अपने बुढ़ापे में अगर आप भी किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, तो आज से ही रिटायरमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं। आपके द्वारा हर दिन के 7 रुपये आपको 60 साल की उम्र में करोड़पति बना सकते हैं, लेकिन कैसे और किस स्कीम से ऐसा होना मुमकिन है? आइए जानते हैं।
ये है रिटायरमेंट प्लान
अगर आप एक नौकरीपेशा हैं और अपने कल को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो रिटायरमेंट प्लान को अपना सकते हैं। आज हम आपके लिए छोटी रकम से अधिक मुनाफे वाली स्कीम लेकर आए हैं, जो सरकार की पुरानी योजनाओं में से एक है। दरअसल, हम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपको आर्थिक मजबूती मिल सकती है।
Atal Pension Scheme Benefits
अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र में निवेश किया जा सकता है। इस योजना में जितनी कम उम्र में आप शुरुआत करते हैं, मुनाफा भी आपको उतना ज्यादा हो सकता है। 18 साल की उम्र में अगर आप निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए प्रीमियम की कीमत 1 कप चाय की जितनी हो जाती है।
Atal Pension Yojana Calculator
अटल पेंशन योजना में 18 साल की उम्र होने पर आप न्यूनतम निवेश 210 रुपये प्रतिमाह कर सकते हैं और ये 30 दिनों में प्रतिदिन के हिसाब से 7 रुपये होगा। 60 साल की उम्र होने पर आपको हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिल सकेगी। आइए उम्र के हिसाब से जानते हैं कि 19 साल से लेकर 40 साल की उम्र में कितने रुपये का प्रीमियम चुकाना होता है।
उम्र हर महीने प्रीमियम
19 साल 228 रुपये
20 साल 248 रुपये
21 साल 269 रुपये
22 साल 292 रुपये
23 साल 318 रुपये
24 साल 346 रुपये
25 साल 376 रुपये
26 साल 409 रुपये
27 साल 446 रुपये
28 साल 485 रुपये
29 साल 529 रुपये
30 साल 577 रुपये
31 साल 630 रुपये
32 साल 689 रुपये
33 साल 752 रुपये
34 साल 824 रुपये
35 साल 902 रुपये
36 साल 990 रुपये
37 साल 1087 रुपये
38 साल 1196 रुपये
39 साल 1318 रुपये
40 साल 1454 रुपये
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत सिर्फ वो ही लोग निवेश कर सकते हैं जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी बैंक में बचत खाता खुलवाना होगा। अगर आपका पहले से बैंक में अकाउंट है तो इसके लिए बैंक में आवेदन फॉर्म हासिल कर भर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद बैंक में जमा कर दें और फिर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता खुल सकेगा।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: डेली 2GB डेटा वाला रिचार्ज प्लान किसका सबसे सस्ता?
Open
Post a Comment