Bihar teachers news: ट्यूटोरियल कक्षा से जुड़े 17 लाख छात्र


पटना, मुख्य संवाददाता। बिहार बोर्ड के ट्यूटोरियल क्लास से अब तक 17 लाख छह हजार 544 विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। ये छात्र ट्यूटोरियल कक्षा के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों की सुविधा के लिए मैट्रिक और इंटर के सभी विषयों के चैप्टरवार सामग्री इसपर है। छात्र चैप्टरवार कक्षा सामग्री डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि हर साल 30 लाख से अधिक छात्र मैट्रिक और इंटर में शामिल होते हैं।



मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर हो, इसके लिए बिहार बोर्ड ने वर्ष 2023 में ट्यूटोरियल कक्षा की शुरुआत की थी। इस कक्षा में छात्र ऑनलाइन जुड़ रहे हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर भी ट्यूटोरियल कक्षा को अपलोड किया गया है। छात्र अपनी जरूरत के अनुसार स्टडी सामग्री डाउनलोड करते हैं। बोर्ड ने यह सुविधा विषयवार हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम में की है। बिहार बोर्ड के अनुसार फरवरी 2025 में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा होगी। दिसंबर में परीक्षा की तिथि जारी की जाती है।


हर विषय का सिलेबस अनुसार क्लास : ट्यूटोरियल में हर विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन सामग्री है। इससे छात्र अध्यायवार पाठ्यक्रम को देख


सकते हैं और अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। सभी सामग्री ऑनलाइन रहने से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों को भी फायदा होगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के स्मार्ट क्लास में भी इसे पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन अध्ययन सामग्री को विषय विशेषज्ञों ने भी तैयार किया है। कई विषयों का वीडियो है, जो जटिल अध्याय को समझाने में मदद कर रहा है। बता दें कि बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हर साल मॉडल पेपर भी जारी की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post