पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर बहाल होने वाले कर्मियों को आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालय तथा स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। अनुकंपा पर नियुक्ति की नियमावली तैयार कर ली गयी है।
जल्द ही इस पर शिक्षा मंत्री का अनुमोदन लेकर वित्त विभाग को सहमति के लिए भेजा जाएगा। वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद
अनुकंपा पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि नियमावली में यह प्रावधान किया जा रहा है कि अनुकंपा पर नियुक्ति कर्मियों से विभिन्न तरह के उनकी योग्यता और जरूरत के हिसाब से काम लिया जाएगा। इसी को देखते हुए इनका अलग कैडर बनाया जा रहा है। @pky
Post a Comment