स्कूल में भरी कक्षा में शिक्षक-शिक्षिका ने एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़
स्कूल में भरी कक्षा में शिक्षक-शिक्षिका ने एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़
चित्रकूट, स्कूल में भरी कक्षा में शिक्षिका और शिक्षक के बीच थप्पड़ चलने लगे। दोनों ने एक दूसरे को ताबड़तोड़ 10-15 थप्पड़ मारे तो बच्चे भी भयभीत हो गए। प्रधानाध्यापक ने हस्तक्षेप किया लेकिन थप्पड़बाजी नहीं रुकी। बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने लगा।
‘बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षक-शिक्षिका दोनों ने एक दूसरे पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेसिक शिक्षाअधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है। घटना राजापुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है।
सहायक अध्यापिका सपना शुक्ला व अवधेश तिवारी के बीच स्कूल में विवाद हो गया। दोनो ने एक-दूसरे का वीडियो बनाते हुए जमकर थप्पड़ बरसाए। शिक्षक का आरोप था कि शिक्षिका स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय रील बनाती रहती है। दूसरे शिक्षक उसकी हरकत से परेशान हैं। जबकि शिक्षिका का आरोप है कि अवधेश तिवारी छिप कर उसका वीडियो बना रहे थे।
चित्रकूट के स्कूल परिसर में शिक्षक को थप्पड़ मारती शिक्षिका
Post a Comment