काम प्रधानाध्यापक का, प्रमोशन के लिए मिल रही तारीख पर तारीख
सुल्तानपुर। आठ वर्षों से प्रमोशन का इंतजार करते-करते 49 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए। अब उन्हें पेंशन समेत अन्य देयकों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी कई शिक्षक सेवानिवृत्त होने की कगार पर हैं। लगातार बढ़ते दबाव के बीच डेढ़ साल पहले प्रमोशन की प्रक्रिया फिर शुरू हुई, लेकिन उसके बाद भी तकनीकी कारणों का बहाना बनाकर प्रमोशन के लिए शिक्षकों को सिर्फ तारीख पर तारीख ही मिल रही है।
शासन ने 27 जुलाई तक बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी थी, लेकिन अभी तक सूची ही नहीं बन सकी है। प्रमोशन न होने के चलते 629 शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। काम तो वे प्रधानाध्यापक का कर रहे हैं, लेकिन वेतन व देयक उन्हें सहायक अध्यापक वाला ही मिल रहा है। बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन पहले जिला स्तर पर होते थे। जिले में वर्ष 2016 में आखिरी बार शिक्षकों का प्रमोशन हुआ था। शिकायतों के बाद प्रमोशन को शासन ने अपने हाथ में ले लिया।
Post a Comment