परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से बांटनी पड़ेगी मिठाई

 

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से बांटनी पड़ेगी मिठाई






शिक्षकों के अनुसार परंपरागत रूप से स्कूलों में मिष्ठान वितरण किस मद से होगा या नहीं होगा, इसको लेकर कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है। एमडीएम का वितरण होगा या नहीं, इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। बीएसए के पत्र के अनुसार परिषदीय स्कूलों में सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कार्यालयों और स्कूलों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा।








यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अनुसार स्कूलों में मिष्ठान बांटने के लिए कोई बजट जारी नहीं किया गया है। इस बार भी प्रधानाध्यापकों को अपने खर्च पर ही मिष्ठान का वितरण कराना होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान वितरण के लिए बजट सुनिश्चित होना चाहिए।




Post a Comment

Previous Post Next Post