Home परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से बांटनी पड़ेगी मिठाई byNewsyhunt 0 परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से बांटनी पड़ेगी मिठाईस्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय स्कूलों में ध्वजारोहण, रैली आदि कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में बीएसए ने रूपरेखा तय कर कार्यक्रम जारी कर दिया है, लेकिन बच्चों को मिठाई बांटने के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। इससे साफ है कि शिक्षकों को अपने ही खर्चे पर बच्चों को मिठाई बांटनी पड़ेगी।शिक्षकों के अनुसार परंपरागत रूप से स्कूलों में मिष्ठान वितरण किस मद से होगा या नहीं होगा, इसको लेकर कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है। एमडीएम का वितरण होगा या नहीं, इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। बीएसए के पत्र के अनुसार परिषदीय स्कूलों में सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कार्यालयों और स्कूलों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा।खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता और पौधरोपण कराया जाएगा।यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अनुसार स्कूलों में मिष्ठान बांटने के लिए कोई बजट जारी नहीं किया गया है। इस बार भी प्रधानाध्यापकों को अपने खर्च पर ही मिष्ठान का वितरण कराना होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान वितरण के लिए बजट सुनिश्चित होना चाहिए।स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय स्कूलों में एमडीएम को वितरण होगा। बच्चों को शिक्षक जो चाहें मिष्ठान का वितरण करा सकते हैं।- संजय सिंह, बीएसए
Post a Comment