आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा बीमा कवर, केंद्र का बड़ा एलान

 केंद्र सरकार ने बुधवार को बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा कि अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। 





योजना के तहत कवर होगा करीब 4.5 करोड़ परिवार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 4.5 करोड़ परिवारों को कवर किया जाएगा। जिसमें छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के अंतर्गत और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नया कार्ड जारी करने की योजना। योजना के तहत जिन बुजुर्ग नागरिकों की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक है और जो पहले इस योजना के तहत कवर किए गए परिवार से हैं, उन्हें प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त बीमा कवर मिलेगा। यह अतिरिक्त बीमा कवर 70 वर्ष से कम आयु के नागरिकों पर लागू नहीं होगा।  

सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को 10 लाख का बीमा कवर

आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है। इसके तहत अभी सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को सालाना पांच लाख तक का कवर प्रदान किया गया है। अब यह योजना केवल 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिकों को कवर नहीं देगी। बल्कि 10 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी के लिए गरीबों का हक तय किया गया। मंत्री वैष्णव ने बताया कि पांच लाख का बीमा एक ही परिवार में वरिष्ठ नागरिकों के बीच साझा किया जाएगा। यदि एक परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक हैं, तो पांच लाख करोड़ दोनों के बीच साझेदारी होगी। 

 उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से ही सरकारी मंजूरी जैसे सीजीएचएस, ईसीआईसी के तहत कवर दिए गए हैं, वे या तो अपनी स्थायी योजना जारी कर सकते हैं या आयुष्मान भारत योजना में स्विच कर सकते हैं। यह योजना जल्द ही लागू होगी और वरिष्ठ नागरिकों से पंजीकरण की मांग की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post