Bihar teachers news: दुर्गापूजा में शिक्षकों को मिल सकती है छुट्टियों की सौगात

 

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)


पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों के साढ़े पांच लाख


शिक्षकों को दुर्गा पूजा में बढ़ी हुई छुट्टियों की सौगात मिलने


के आसार बढ़ गये हैं।



शारदीय नवरात्र तीन अक्तूबर से प्रारंभ हो रहा है। उसी


दिन कलश स्थापन के साथ पहली पूजा होगी । विजया


दशमी 12 अक्तूबर को है। सरकारी स्कूलों में पहले पहली


पूजा के दिन से विजया दशमी तक छुट्टी रहा करती थी।


लेकिन, इस बार अष्टमी, नवमी एवं दशमी को ही तीन दिनों


की ही छुट्टी सरकारी स्कूलों की अवकाश तालिका में दी


गयी है। इसके मद्देनजर शिक्षकों संगठनों द्वारा छुट्टियों की


कटौती को पुनर्बहाल करने की मांग की जा रही है। शिक्षा


विभाग के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद


डॉ. सिद्धार्थ द्वारा छह दिनों की छुट्टी पहले ही बढायी जा


चुकी है। दुर्गापूजा की पहले से घोषित तीन दिनों की छुट्टियां


बढ़ाने पर शिक्षा विभाग विचार कर रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post