झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार सभी शिक्षकों के ऑनलाइन बनाए गए हाजिरी का अप्रूवल संबंधित स्कूल के हेड मास्टर को करना है। अप्रूवल के लिए और हाजिरी के लिए ई शिक्षा कोष एप्स शिक्षा विभाग में जारी किया है।
सोमवार से इस एप्स पर हेडमास्टर को सभी शिक्षकों के उपस्थिति का अप्रूवल करना था, जिससे उनकी वेतन बनेगी। सोमवार को सभी स्कूल के हेड मास्टर अप्रूवल के लिए परेशान रहे। शिक्षा विभाग के दिए गए एप्स पर अप्रूवल का साइट काफी कोशिश करने
के बाद भी खुल ही नहीं सका। इसी साइट पर छुट्टी का अप्रूवल भी अब देना है।
नगर परिषद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम के हेड मास्टर विनय कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से स्कूल संचालित होता है। 10.05 तक सभी शिक्षकों के अटेंडेंस को एप्प से अप्रूव करना था, जो आज नहीं हो सका। तकनीकी कारणवश एप्स नहीं काम करने पर स्कूल के संचिका में हाजिरी बनाने की बात भी कही गई है। एप्स पर हाजिरी तो बनी है मगर अप्रूवल नहीं हो पाया।
Post a Comment