टीआरइ थ्री : रोस्टर क्लियरेंस नहीं होने से लटका परिणाम
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर क्लियरेंस अभी तक नहीं हो सका है. सूत्रों के मुताबिक तीन सितंबर तक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की रिक्तियों से जुड़ा हुआ रोस्टर क्लियरेंस केवल एक जिले से मिला है.
हालांकि विभाग जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कई बार पत्र लिख कर रोस्टर क्लियरेंस की मांग कर चुका है. फिलहाल रोस्टर क्लियरेंस के फेर में टीआरइ श्री का रिजल्ट रुका हुआ है. रोस्टर क्लियरेंस जिला पदाधिकारियों को करना है. आधिकारिक पत्र के मुताबिक तीन सितंबर को माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक
अब्दुस सलाम अंसारी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक बार फिर पत्र लिखकर अविलंब रोस्टर क्लियरेंस मांगा है. पत्र में कहा है कि रोस्टर क्लियरेंस ई मेल से भेजें. इससे पहले शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित कर तीन दिन के अंदर रोस्टर क्लियरेंस करने को कहा था. इससे पहले भी दो बार रोस्टर क्लियरेंस भेजे गये थे. जिनमें रोस्टर क्लियरेंस में तकनीकी खामी थी. यह रोस्टर क्लियरेंस 50% आरक्षण प्रावधान के अनुरूप बनेगा. तीसरे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कुल 38 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है @pky
Post a Comment