Bihar teachers news: रोस्टर साफ होते ही जारी होगा रिजल्ट


पटना, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सरकार से रोस्टर पूरा होते ही जारी कर देगा।



सरकार से जबतक स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं होगा आयोग रिजल्ट जारी नहीं करेगा। विज्ञापन नए रोस्टर के हिसाब से निकाला गया था। इसमें 65 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था। हालांकि कोर्ट में मामला लंबित होने से अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पूरा मामला यहीं



अटका हुआ है। आयोग ने तीसरे चरण की सभी परीक्षाओं का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है।


अभ्यर्थियों से नौ से 14 सितंबर तक आपत्ति मांगा है। जिन अभ्यर्थियों को आयोग के मॉडल उत्तर में दिक्कत है, वे साक्ष्य और सही तथ्य के आधार पर


अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने कक्षा एक से 12वीं तक का मॉडल उत्तर अपलोड कर दिया है। तांति और तातवां को जाति में सुधार के लिए मौका दिया गया है। इन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एससी से बीसी वन में डाल दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग से जैसे स्पष्ट आदेश प्राप्त होगा।


रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस माह के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस बार करीब 87774 पदों पर नियुक्ति होनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post