शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित पर विभाग के ही कर्मियों ने न सिर्फ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है बल्कि वेतन की मांग करने पर हाथ उठाने की भी बात कही है। कर्मी ने यह शिकायत आरडीडीई और डीईओ से भी पत्र के माध्यम से की है। डीपीओ स्थापना पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। विवादों से जुड़ा एक मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है।
आरोप लगाने वाले कर्मी ने कहा कि 10 कर्मियों को छोड़कर सभी को अगस्त माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है। जब हमलोगों ने वेतन नहीं आया तो उन्हें आवेदन देने गए। इसपर उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर अभद्र व्यवहार किया। गाली गलौज लिए करते हुए डीपीओ ने मारने के हाथ उठाया। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी फुटेज मिल सकता है। कर्मी का आरोप है कि डीपीओ स्थापना ने हमलोगों से कहा कि तुमलोंगो को जहां जाना है जाओ, वेतन नहीं देंगे। नाम नहीं बताने की शर्त पर कर्मचारी ने कहा कि पांच वर्ष से डीपीओ स्थापना लगातार
कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। कई बार पूर्व में भी शिक्षक के अलावा कार्यालय के कर्मी भी इनकी व्यवहार की शिकायत वरीय अधिकारी के पास कर चुके हैं। इस मामले में डीईओ राजकुमार शर्मा और आरोपी डीपीओ देवनारायण पंडित से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिए।
Post a Comment