राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: राज्य के सभी विद्यालयों में प्रबंध समितियों द्वारा विकास से जुड़ी कार्ययोजना तय की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस. सिद्धार्थ की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति
को विद्यालय में शैक्षणिक, वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार संबंधी जवाबदेही दी गई है तो कार्ययोजना बनाकर उसे काम करना होगा। यह व्यवस्था राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समान रूप से लागू होगी।
Post a Comment