धर्म डेस्क, इंदौर। वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है। यह पूरा शास्त्र ही दिशाओं पर आधारित है। इसमें प्रत्येक वस्तु को एक निश्चित कोण पर रखने के लिए कहा जाता है। सही दिशा में रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और गलत दिशा में रखने से अशुभ परिणाम सामने आते हैं। बात गंगाजल की करें तो हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है। इसलिए लोग इसे अपने घर में, पूजा कक्ष में रखते हैं। आइये समझते हैं कि गंगाजल को किस दिशा में रखना श्रेष्ठ माना गया है।
धन की प्राप्ति
वास्तु कहता है कि अगर घर में गंगाजल को सही दिशा में रख दिया जाए तो घर में धन और संपदा का लाभ होता है। इतना ही नहीं, घर के सदस्यों के जीवन में भी तरक्की और बरकत बनी रहती है।
इस दिशा में रखें
गंगाजल को हमेशा ईशान कोण मतलब कि उत्तर पूर्व दिशा में ही प्रतिष्ठित करके रखना चाहिये। मान्यता है कि यह दिशा गंगाजल के लिए शुभ होती है।
देवों का वास
ईशान कोण में गंगाजल इसलिए रखना चाहिये क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस कोण में देवी व देवताओं का वास होता है। इससे परिवार में मंगल परिणाम देखने को मिलते हैं।
naidunia_image
रुके काम बनते हैं
निश्चित दिशा में गंगाजल को रखने से हमारे अटके हुए काम भी पूरे होते हैं और कहीं लंबे समय से पैसा अटका हुआ है तो उसकी प्राप्ति के भी रास्ते खुल जाते हैं।
Post a Comment