Onion Price: अब फिर से रुलाएंगी प्याज, आने वाले दिनों में कीमत में फिर से होगा भारी उछाल; सामने आई यह वजह
Onion Price प्याज की कीमतों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही प्याज के थोक भाव में 10 रुपये प्रति किलो और खुदरा भाव में करीब 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में हो रही बारिश को इसके पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है। जानिए प्याज के दाम बढ़ने की वजह और इसका असर अन्य सब्जियों पर
Onion Price Hike : प्याज के दाम फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले सप्ताहभर के दौरान प्याज के थोक मूल्य में 10 रुपये प्रति किलोग्राम और खुदरा भाव में करीब 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आजादपुर सब्जी मंडी में सोमवार को प्याज 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिका तो बाजार में प्याज 70 रुपये किलो पहुंच गया।
महाराष्ट्र में हो रही बारिश को प्याज के दाम वृद्धि का कारण बताया जा रहा है। प्याज के थोक विक्रेता आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ने की संभावना भी जता रहे हैं। आजादपुर मंडी के प्याज व्यापारी का कहना है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से बारिश हो रही है और रास्ते बाधित हैं, इसका आवक पर असर पड़ा है।
नई फसल आने पर मिलेगी राहत
मंडी में प्याज की आवक का एक बड़ा हिस्सा नासिक से आता है। वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल मल्होत्रा का कहना है कि नई फसल आने तक प्याज के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है।
70 रुपये किलो पहुंच गया भाव
प्याज व्यापारी रामबरन कहा कि इस समय खेतों में प्याज तो है नहीं, जिन लोगों ने प्याज स्टाक कर रखा है, उनके कारण ही दाम बढ़ रहे हैं। पखवाड़ेभर पहले मंडी में प्याज का थोक मूल्य 25-30 रुपये प्रति किलो था। पिछले सप्ताह 30-35 से बढ़कर आज 40 से 45 रुपये किलो पर पहुंच गया। हालिया बढ़ोतरी के कारण बाजार में प्याज का भाव 60 रुपये से लेकर 70 रुपये किलो हो गया।
Post a Comment