सक्षमता पास अध्यपको का अल्टीमेटम
पटना (आशिप्र) । विशिष्ट शिक्षक के पद पर अविलंब पोस्टिंग शुरू नहीं हुई, तो पहली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक कोर्ट जायेंगे। यह चेतावनी स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने दी है। संघ के अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह ने कहा है कि नीति निर्धारण के नाम पर पहली सक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग का मामला पिछले सात महीनों से लंबित है। 13 सितंबर को काउंसलिंग भी समाप्त हो गयी, लेकिन शिक्षा विभाग पोस्टिंग के लिए अब तक नीति भी निर्धारित नहीं कर पाया है, जबकि काउंसलिंग के बाद की प्रक्रिया पहले से तय रहनी चाहिये थी। उन्होंने चेतावनी दी है कि पोस्टिंग कि घोषणा अविलंब नहीं हुई, तो स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होगा।
Post a Comment