पोर्टल पर कई अध्यापक नहीं बना रहे हाजिरी

 पोर्टल पर कई अध्यापक नहीं बना रहे हाजिरी



। सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को इस महीने से ई-शिक्षाकोष पर बने अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन मिलना। इसे लेकर विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश पहले ही जारी किया गया है। इसके बावजूद भी महीने के तीसरे और चौथे दिन भी जिले के कई शिक्षकों ने ई- शिक्षाकोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है।

दो हजार 339 स्कूलों के 2210 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने 4 अक्टूबर को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। जबकि 3 अक्टूबर को 1315 शिक्षकों व प्रधानाध्यकों ने पोर्टल पर हाजिरी नहीं बनाई थी। रघुनाथपुर की बीईओ मीनू कुमारी ने कहा कि पूर्व में कई बार शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अटेंडेंस बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। यह भी सुविधा दी गई है कि किसी भी शिक्षक के पास एंड्रायड मोबाइल सेट नहीं होने या नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल से ही अटेंडेंस बनवा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post