चंदन ने अकेले ही पिस्टल से ली पूरे परिवार की जान, अध्यापक दंपती व दो पुत्रियो की हत्या में एसटीएफ ने आरोपी को दबोचा, पिस्टल बरामद

चंदन ने अकेले ही पिस्टल से ली पूरे परिवार की जान, अध्यापक दंपती व दो पुत्रियो की हत्या में एसटीएफ ने आरोपी को दबोचा, पिस्टल बरामद

 चंदन ने अकेले ही पिस्टल से ली पूरे परिवार की जान, अध्यापक दंपती व दो पुत्रियो की हत्या में एसटीएफ ने आरोपी को दबोचा, पिस्टल बरामद



अमेठी सिटी। पुलिस के अनुसार चंदन ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की। चारों को सात गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। मौके से एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस व नौ खोखे बरामद हुए थे। हत्या में पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था।



सूत्रों के अनुसार चंदन ने एक पिस्टल के साथ अलग से दो मैगजीन रखी थी। परिवार को मारने के दौरान उसने एक मैगजीन खाली कर दी और दूसरी भी लोड कर उससे भी फायरिंग की। वहीं, शुक्रवार को एएसपी हरेंद्र प्रताप ने महज सात खोखा बरामद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिस्टल से गोलियां चलाई गईं। मौके से एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस व सात खोखे बरामद हुए हैं। उनका दावा है कि घटना को अकेले चंदन ने ही अंजाम दिया। वह बुलेट से आया था। कमरे में नहीं, आंगन व सीढ़ी के पास पड़े मिले थे शव चंदन ने शिक्षक परिवार को बचाव का कोई मौका नहीं दिया। उसने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम का कहना है कि शिक्षक, उनकी पत्नी और एक बेटी के शव आंगन में पड़े मिले थे। सभी को गोलियां लगी थीं। इस बीच शायद बड़ी बेटी सृष्टि ने बचाव की कुछ कोशिश की होगी, तो वह आंगन में ही जीने की तरफ भागने की कोशिश की, जहां उसका शव पड़ा था। घटनास्थल से महज 15 मीटर की दूरी पर जनरल स्टोर संचालित करने वाले अंबरीश जायसवाल ने बताया कि हम दुकान पर थे। फायरिंग हुई तो पहले लगा कि मंदिर में कार्यक्रम के चलते आतिशबाजी हो रही है, लेकिन जब एक मकान से गोली चलने का आभास हुआ तो दुकान का शटर गिरा दिया। पीछे से पुलिस भी आ गई। मकान में जाकर देखा तो चारों के शव पड़े थे।







चंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का किया था प्रयास




रायबरेली। हत्यारोपी चंदन वर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया था। जिला अस्पताल के बाद उसका एम्स में इलाज हुआ था। पूनम भारती ने जब चंदन के खिलाफ छेड़खानी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था तो वह तनाव में आ गया। ऐसे में उसने जान देने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया था, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया था। छेड़खानी की घटना के दौरान पुलिस की पूछताछ में उसने खुद को बेकसूर बताया था। कहा था कि उसके खिलाफ गलत केस दर्ज कराया गया। उसने कोई छेड़खानी नहीं की है। सीओ सदर अमित ने बताया कि चंदन के खिलाफ केस दर्ज करके कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। (संवाद)





थाने में बिठाकर छोड़ दिया था छेड़खानी के आरोपी चंदन को




अमेठी सिटी। शिक्षक व परिवार की हत्या में पिता ने रायबरेली के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार का आरोप है कि चंदन ने ही शिक्षक के परिवार को मारा है। छेडखानी को लेकर शिक्षक की पत्नी ने चंदन के खिलाफ 18 अगस्त को रायबरेली कोतवाली में केस दर्ज कराया था। सुनील के परिजनों ने बताया कि इसे लेकर गदागंज व भदोखर थाने में शिकायत भी की गई थी। लेकिन वहां चंदन माफी मांग बच गया था। इसके बाद जब फिर उसने परेशान किया तब पूनम ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने चंदन को हिरासत में लिया था। आरोप है कि कुछ घंटे रखने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post