मध्याह्न भोजन की शिकायतों को दूर करने का निर्देश
पॉप
पटना. प्रदेश स्कूलों में स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा आपूर्ति की जा रही मध्याह्न भोजन में मिली शिकायतों पर निदेशालय ने नाराजगी व्यक्त की है. मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं कि शिकायतों तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाये. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा स्कूलों में बच्चों की संख्या से कम मात्रा में भोजन की आपूर्ति की जाती है.
वहां भोजन की गुणवत्ता के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को मिले, यह सुनिश्चित कराएं. कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं स्कूलों का निरीक्षण कर, पूरी रिपोर्ट फोटो के साथ मुख्यालय को दें.
Post a Comment