गजब हो गुरु जी : ऑनलाइन हाजिरी के लिए नये सिम व मोबाइल की खरीदारी

 गजब हो गुरु जी : ऑनलाइन हाजिरी के लिए नये सिम व मोबाइल की खरीदारी



विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए जिले के कई शिक्षकों ने नये सिम व नये मोबाइल की खरीदारी कर रखी है, क्योंकि नये सिम से ऑनलाइन हाजिरी लगाने की आइडी बनाने के बाद गुरुजी संबंधित मोबाइल को विद्यालय में ही छोड़ दे रहे हैं व जिस सिम नंबर पर गुरु जी का फोन आना है उसे लेकर घर चले जा रहे है. अगर किसी तरह की कोई जरूरत पड़े तो सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल विद्यालय पहुंच जाये, कुछ इसी तरह का खेल मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी इलाकों में स्थित विद्यालयों में भी धड़ल्ले से जारी है, जिसे देखने वाला शायद कोई नहीं है.

Post a Comment

Previous Post Next Post