ऊहापोह : आठ जिले एक ही अनुमंडल वाले

ऊहापोह : आठ जिले एक ही अनुमंडल वाले

 ऊहापोह : आठ जिले एक ही अनुमंडल वाले




तबादला नीति के तहत पुरुष शिक्षकों का पदस्थापन उनके गृह अनुमंडल में नहीं होगा। जबकि राज्य के आठ जिले अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर ऐसे हैं जिनमें एक ही अनुमंडल है। इस तरह देखें तो इन जिलों में जिन पुरुष शिक्षकों का गृह जिला होगा, उनका स्थानांतरण दूसरे जिले में ही हो सकेगा। इस पर हिन्दुस्तान द्वारा पूछे गये सवाल पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि नीति में जो भी प्रावधान किये गये हैं, उसके अनुसार ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण किये जायेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post