तीन क्लास के छात्रों का रैंडम टेस्ट
मुजफ्फरपुर. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत तीसरी, पांचवीं और आठवीं के बच्चों का रैंडम टेस्ट होगा. शिक्षा विभाग ने इसका पत्र भेजा है. कहा है कि इसको लेकर जिले में 50 समेत प्रदेश भर में 1000 विद्यालयों को चह्नित किया गया है. बच्चों में जानकारी के स्तर को पता करने के लिए उनसे भाषा व गणित विषयों के सवाल पूछे जाएंगे. उम्र सापेक्ष दक्षता व कक्षाओं के अनुसार उन्हें जानकारी है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. इन कक्षाओं से कुल 15-15 विद्यार्थियों की रैंडम जांच की जाएगी. इसमें तीसरी के बच्चों का मौखिक और पांचवीं और आठवीं के बच्चों का पेन-पेपर पर मूल्यांकन किया जाएगा.
Post a Comment