प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से साफ कराया गया शौचालय, बीईओ से रिपोर्ट तलब

प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से साफ कराया गया शौचालय, बीईओ से रिपोर्ट तलब

 प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से साफ कराया गया शौचालय, बीईओ से रिपोर्ट तलब




बरेली जिले में शर्मनाक मामला सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय गरगईया में छात्राओं से शौचालय साफ कराया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिले के दमखोदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गरगईया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यालय के समय में दो छात्राएं झाड़ू से शौचालय साफ करती दिख रही हैं। वीडियो बना रहा व्यक्ति छात्राओं से पूछता है कि उन्हें किसने इस काम पर लगाया?




इस पर छात्राओं ने कहा कि यह काम करने के लिए उन्हें प्रधानाध्यापक ने कहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी निंदा की जा रही है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ कैसे किया जा सकता है? कई लोगों ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी से इस प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। इसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post