Surya Grahan 2024 Date: कल लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं

 Surya Grahan 2024 Date: कल लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं


Surya Grahan October 2024 Sutak Kaal Timing: 2 अक्टूबर को साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 शुरू होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 होगा. जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 होगा.



Surya Grahan 2024 Kab Lagega In India: साल का दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण बुधवार, 2 अक्टूबर यानी कल लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं. जैसे- सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा? क्या भारत में सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा? आइए आज आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब विस्तार से देते हैं.


क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Date, time in India)

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा.


कितने बजे दिखेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 Timing in India)

भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 बजे शुरू होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 बजे होगा. जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 बजे होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post