जागरण संवाददाता, पटना : जिले के सरकारी के साथ-साथ निजी विद्यालयों में नामांकन लेने वाले बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिए जाएंगे। जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे बच्चों की पहचान शुरू दी है जिनका निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में नाम दर्ज है। जिला शिक्षा कार्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खाते में दी जाती है। विद्यार्थियों की राशि भुगतान के लिए आधार सीडेड खाता का होना अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि किसी विद्यार्थी का सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल (दो जगह नामांकन) नामांकन होगा उनको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिले में बहुत सी ऐसी शिकायतें मिली हैं। इस तरह का नामांकन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। इसपर रोक के लिए सभी निजी
सरकारी के साथ निजी स्कूलों में नामांकित बच्चों की पहचान शुरू
दो जगह नामांकन वाले का सरकारी स्कूलों से काटा जाएगा नाम
विद्यालयों का ई-संबंधन पोर्टल पर बच्चों का आधार निबंधन बाध्यकारी किया गया है, ताकि स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित अन्य आवश्यक डाटा ई-संबंधन पोर्टल पर संघारित कर दोहरे पर नियंत्रण किया जा सके। यदि किसी बच्चे का दो जगह नामांकन है तो सरकारी स्कूल से उसका नाम हटा दिया जाएगा। केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नाम लिखवाना स्वीकार्य नहीं है।
Post a Comment