बेली रोड स्थित राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के सामने बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला प्रिंसिपल निकिता रंजन से 3.10 लाख रुपए झपट लिये। निकिता रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित आरपीएस मोड़ के पास की रहने वाली हैं। एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल हैं। शाम के वक्त वह हनुमान मंदिर के सामने मशरूम खरीद रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनका पर्स झपटते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। थानेदार ने कहा कि बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला ने पुलिस को बताया कि सहदेव महतो मार्ग के केनरा बैंक से 1.75 लाख रुपए निकाले थे। 1.35 लाख रुपए पहले से थे। वहां से कार से आरपीएस मोड़ जा रही थीं। रास्ते में हनुमान मंदिर के पास मशरूम खरीदने लगीं और इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनका पर्स अपट लिया।
पुलिस को बाइक का नंबर मिला, छापेमारी जारी
सचिवालय थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा है। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद यूटर्न लेकर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र वाले बेली रोड के फ्लैंक में गए और ललित भवन की तरफ भाग गए। जांच में यह बात आई कि दोनों बैंक से ही निकिता का पीछा कर रहे थे। दोनों हेलमेट लगाए हुए हैं। हालांकि बाइक का नंबर पुलिस को मिल गया है। शहर में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बाइक सवार अपराधी घूम-घूमकर पैसे, मोबाइल, चेन आदि झपट रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी कुख्यात स्नैचर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Post a Comment