प्रधान शिक्षक की कल से डीआरसीसी में होगी काउंसेलिंग, तैयारी हुई पूरी

प्रधान शिक्षक की कल से डीआरसीसी में होगी काउंसेलिंग, तैयारी हुई पूरी

 वर्ग एक से पांच के प्रधान शिक्षक सहित विभिन्न वर्गों के विद्यालय अध्यापक की काउसेंलिंग नौ दिसंबर से डीआरसीसी में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार सक्षमता (द्वितीय) परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के काउंसिलिंग हेतु का निदेश प्राप्त है. जिसके आलोक में 9 दिसंबर से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग एक से पांच के प्रधान शिक्षक की काउंसेलिंग


9 से 13 दिसंबर तक डीआरसीसी में होगी. जबकि इसी अवधि में वर्ग नौ से 12 वीं के लिए काउंसेलिंग प्रमंडल स्तर पर चिन्हित केंद्र पर होगी. वहीं 16 से 20 दंसंबर तक टीआरई श्री पास वर्ग एक से पांच, वर्ग छह से आठ, वर्ग नौ से 10 व वर्ग 11 से 12 के लिए विद्यालय अध्यापक के लिए काउंसेलिंग डीआरसीसी में होगी. जबकि सक्षमता-टू पास विशिष्ट शिक्षक की काउंसेलिंग 23 से 31 दिसंबर तक होगी. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार काउंसेलिंग प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पांच स्लाट में होगी. पहला स्लॉट सुबह 09 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10:30 बजे से 12:00 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 01:30 बजे तक, चौथा स्लॉट 02 बजे से 03:30 बजे तक व पाँचवा स्लॉट 03:30 बजे से 05 बजे तक निर्धारित है. अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए डीआरसीसी में कुल पांच



काउंटर बनाये गये है. इसके लिये पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.


काउंसेलिग के लिये तीन सदस्यीय दल का गठन: काउंसेलिंग का संचालन सुचारू रूप से हो सके इसके लिए डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डीपीओ योजना एवं लेखा रजनीश कुमार झा कर अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया है. दल में डीपीओ श्री झा के अलावे बीइओ राजकुमारी व बीइओ राजीव कुमार पांडे शामिल हैं. डीइओ ने बताया कि तीन सदस्यीय दल सभी काउंटर पर हो रहे सत्यापन कार्य का विभागीय निदेशानुसार पर्यवेक्षण करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि प्रमाण-पत्रों का सत्यापन विभागीय प्रावधानों के आलोक में हो तथा किसी भी परिस्थिति में गैर-अर्हता प्राप्त शिक्षकों का सत्यापन न हो सके. वहीं काउंसिलिंग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार है.

Post a Comment

Previous Post Next Post