सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू

 जागरण संवाददाता, सिवान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का थंब इंप्रेशन व अन्य बायोमेट्रिक मिलान बुधवार से सदर प्रखंड संसाधन केंद्र में शुरू हुआ। पहले दिन आंदर, बड़हरिया, बसंतपुर व मैरवा के शिक्षक पहुंचे थे। इस संबंध में स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक, अगर थब इंप्रेशन की जांच और बायोमेट्रिक मिलान में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षक फर्जी समझे जाएंगे। इस



आरोप में उनपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। जांच तथा मिलान का कार्य निर्धारित समय से सुबह साढ़े नौ बजे आरंभ हो गया था। हालांकि पहला दिन होने के कारण कर्मियों व शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। डीपीओ ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को दरौली, दारौंदा, गोरेयाकोठी व गुठनी, छह दिसंबर को हसनपुरा, हुसैनगंज, लकड़ी नबीगंज व महाराजगंज, सात दिसंबर को पचरुखी, रघुनाथपुर, नौतन व सिसवन तथा आठ दिसंबर को सिवान सदर, जीरादेई व भगवानपुर हाट के शिक्षकों की जांच व मिलान का कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post