टीचर ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने के दौरान आने वाली समस्या का निदान

टीचर ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने के दौरान आने वाली समस्या का निदान

 *टीचर ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने के दौरान आने वाली समस्या का निदान* 


ऊपर में जो पिक्चर में त्रुटि नजर आ रहा है कि आपका पंचायत मिसिंग है आप DPO SSA से संपर्क करके अपडेट करने के लिए मैसेज आ रहा है|



 इस समस्या के समाधान के लिए आप जो है अपना विद्यालय eshikshakosh के वेबसाइट https://eshikshakosh.bihar.gov.in/ पर जाकर स्कूल बटन पर क्लिक करें|



2. स्कूल रजिस्ट्रेशन Tab 3 लाइन के अंदर आएगा उसके नीचे आपके विद्यालय का UDISE कोड एवं विद्यालय का नाम प्रदर्शित होगा उसके दाहिने तरफ EDIT का ऑप्शन होगा या फिर मॉडिफाई रिक्वेस्ट का ऑप्शन होगा या फिर पेंडिंग at BEO प्रदर्शित हो रहा होगा


3. अगर एडिट का ऑप्शन शो हो रहा है तो आप विद्यालय का प्रोफाइल एडिट करके पंचायत डालकर डाटा सेव करें उसके उपरांत वेरीफाई के लिए send to BEO or Send for वेरीफाई कर दें



4. अगर आपका प्रोफाइल पहले से वेरीफाई है तो मॉडिफाई रिक्वेस्ट करके प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर से अप्रूव करवा अप्रूव करवाने के पश्चात आप एडिट कर सकते हैं|



5. अगर आपके विद्यालय का प्रोफाइल वेरीफाई पेंडिंग at BEO है तो पहले प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर से अपने विद्यालय का प्रोफ



Post a Comment

Previous Post Next Post