सरकारी स्कूलों में पहली घंटी में गणित और दूसरी में रीडिंग की क्लास चलेगी

सरकारी स्कूलों में पहली घंटी में गणित और दूसरी में रीडिंग की क्लास चलेगी

 


सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन पहली घंटी में गणित और दूसरी घंटी में रीडिंग क्लास चलेगी। रीडिंग क्लास एक घंटे की होगी। छात्र किसी पाठ को बोल करके पढ़ेंगे। इस दौरान शिक्षक शब्दों को सही तरीके से बोलना सिखाएंगे। ये क्लास 1 से 8वीं कक्षा के लिए 100 दिन चलेगी। प्रत्येक सप्ताह रीडिंग और गणित का टेस्ट लिया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि छात्रों ने कितना सीखा है। शनिवार को रविवार के लिए होमवर्क दिया जाएगा। इसके आधार पर सोमवार को टेस्ट होगा। दरअसल, राज्य के 1000 स्कूलों में रीडिंग और गणित की जानकारी के बारे में जांच की गई। इस दौरान कक्षा 3, 5 और 8 के अधिकतर छात्रों को बेसिक जानकारी नहीं थी। इसके बाद पहली और दूसरी घंटी गणित और रीडिंग के लिए निर्धारित किया गया। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रीडिंग और गणित में कमजोर हैं। इसको देखते हुए प्रतिदिन पहली घंटी में गणित और दूसरी घंटी में रीडिंग सिखाई जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post