बीपीएससी पास प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों का डीआरसीसी में वेरिफिकेशन कल से

बीपीएससी पास प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों का डीआरसीसी में वेरिफिकेशन कल से

 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन नौ से 13 दिसंबर तक जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में किया जायेगा. वहीं प्रधानाध्यापक का 12 व 13 दिसंबर को वेरिफिकेशन किया जायेगा. वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश के निर्देश पर छह काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जहां शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों के समक्ष निर्धारित समय के अनुसार पांच स्लॉट में अभ्यर्थियों को उपस्थित होकर वेरिफिकेशन कराना है. वेरफिकेशन को लेकर डीइओ द्वारा कई निर्देश जारी किया गया है.



ये कागजात होंगे जरूरी

प्रधान शिक्षकों को बीपीएससी की प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र व उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति. मूल आधार प्रमाण पत्र व उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल व बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बीपीएससी का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति. सीटीइटी, बीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र मूल व बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति. डीइओ कार्यालय द्वारा निर्गत न्यूनतम 08 वर्षों का शिक्षण अनुभव प्रमाण-पत्र मूल व बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति. पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में आयोग में ऑनलाइन / ऑफलाइन जमा किया गया था. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण- पत्र व उसकी एक बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति. जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से सम्बन्धित दावा का प्रमाण-पत्रव बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post