शिक्षक की बाइक को बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर; विद्यालय जाते समय हादसा

शिक्षक की बाइक को बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर; विद्यालय जाते समय हादसा

 बेतिया में बाइक से विद्यालय जा रहे एक शिक्षक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बगहा पुलिस जिले के एनएच 727 पर बेलवा डुमरिया गांव के पास की है। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक की पहचान उत्तर प्रदेश के तमकुही निवासी विजय कुमार राय के रूप में हुई है। वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा चखनी के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।



ऑनलाइन हाजिरी के लिए तेज थी शिक्षक की बाइक भी


बताया जा रहा है कि विजय कुमार राय बाइक से अपने विद्यालय जा रहे थे। घने कोहरे के कारण बाइक और बस के बीच टक्कर हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल शिक्षक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। सरकार के नियम अनुसार शिक्षक को भी 9:30 बजे तक अपनी उपस्थिति विद्यालय मे ऑनलाइन दर्ज करनी थी, जिसके कारण उनकी भी बाइक की गति तेज थी। धुंध में दो तेज वाहनों के बीच यह टक्कर हुई, लेकिन सिर पर हेलमेट लगे होने के कारण मौके पर जान बच गई। 


हेलमेट चकनाचूर, लेकिन सिर कुचलने से बचा लिया


हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है, हालांकि शिक्षक का सिर कुचले जाने से उसने बचा लिया। सिर पर भारी चोट है, जिससे कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है। पीएचसी के डॉक्टर तारिक नदीम ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है। इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के सहयोग से घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post