टीआरई-4 : प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस बार टफ हो सकता है कॉम्पीटिशन

 टीआरई-4 : प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस बार टफ हो सकता है कॉम्पीटिशन




बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई-3) भर्ती प्रक्रिया के समापन के बाद, आयोग चौथे चरण की शिक्षक नियुक्तियों की अधिसूचना जारी करेगा। बिहार लोक सेवा आयोग चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई-4) के तहत इस बार जो वैकेंसी आएगी उसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए पिछली वैकेंसी से अधिक आवेदक रहने की उम्मीद है और एक्सपर्ट के अनुसार इस बार परीक्षा टफ होगी। मिली जानकारी के अनुसारः डिस्टेंस मोड यानी एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चीट मिल चुकी है। इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है टीआरई-4 में सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए आवेदकों की संख्या तीन से चार लाख तक हो सकती है।


पहले के 1 लाख 34 हजार आवेदक इस बार भी आवेदन करेंगे: पहले से 1 लाख 84 हजार के करीब ऐसे डीएलएड उत्तीर्ण थे। इनमें करीब 50 हजार पहले से नौकरी कर रहे हैं। एक लाख 34 हजार आवेदक थे, जो पिछले बार निकली बहाली में शामिल नहीं हो सके थे। वे भी इस बार आवेदन करेंगे। इसके अतिरिक्त नये आवेदक भी रहेंगे जो डीएलएड किये हैं। एक्सपर्ट की मानें तो आवेदकों की संख्या चार लाख से पार हो सकती हैं। सीटों की संख्या अभी तय नहीं है लेकिन पिछली बार प्राथमिक शिक्षकों के 25,505 पदों लिए करीब तीन लाख आवेदन आये थे। इस बार ओवरऑल टीआरई-4 के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें टीआरई-3 के दौरान खाली रह गए 21,397 पद भी शामिल हैं। इसमें अभी प्राथमिक शिक्षकों के पद तय नहीं है। लेकिन पद जितने भी हो आवेदकों की संख्या काफी रहेगी, ऐसा एक्सपर्ट का मानना है। प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रति माह ₹48,880 का वेतन मिलेगा। इसमें भत्ते आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post