तीसरे चरण में दूसरे प्रदेशों के 6099 शिक्षक बहाल
शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में दूसरे प्रदेशों के 6099 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है। ये शिक्षक पहली से पांचवीं कक्षा के हैं। सभी नियुक्त शिक्षक सामान्य श्रेणी के हैं।
सूचना के अधिकार के तहत बिहार लोक सेवा आयोग ने यह जवाब दिया है। शोभा कुमारी ने आरटीआई के तहत आयोग से पूछा था कि टीआरई-3 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम) में दूसरे प्रदेश के कितने शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसके अलावा पूछा था कि आरक्षित कोटि से कितने उम्मीदवार बाहर के प्रदेशों के हैं। इस पर बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि आरक्षित कोटि में बाहारी प्रदेशों के उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ है। आयोग के इस जवाब के बाद कई शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि टीआरई-3 में कक्षा एक से पांच तक में सामान्य वर्ग में 7440 सीटें थीं, जिनमें 6099 दूसरे प्रदेशों के उम्मीदवारों का चयन किया गया। इनमें कई महिला उम्मीदवार थीं।
Post a Comment