महिला कर्मियों को दो दिन विशेष अवकाश

 विशेष सूचना: महिला कर्मियों को दो दिन विशेष अवकाश


पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्यालय में संविदा/प्रतिनियुक्त एवं बेलट्रॉन से सेवा प्राप्त एवं अन्य माध्यम से कार्यरत सभी महिला कर्मियों को हरेक माह में लगातार दो दिन विशेष अवकाश मिलेगा।


विभाग की नियमित महिला कर्मियों को पहले से ही यह सुविधा मिल रही है। यह सभी महिलाकर्मियों को पंचांग वर्ष में अनुमान्य आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त देय होगा। सोमवार को विभाग के विशेष सचिव महफूज आलम ने इस संबंध में आदेश जारी किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post