मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा कल से

 मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा कल से



पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी जाएगी। परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने सभी सामग्री स्कूलों को भेज दी है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी तक अपने कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी स्कूल से छात्र प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रवेश पत्र प्रैक्टिकल व सैद्धांतिक दोनों परीक्षा के लिए मान्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post