सर, मेरा एडमिट कार्ड लेकर कुंभ चला गया दोस्त, कैसे दूं परीक्षा
बीआरएबीयू में सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन हुआ। इसमें कई छात्र अपनी समस्याएं को लेकर पहुंचे। बीए प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र ने कहा कि उसका एडमिट कार्ड उसका दोस्त लेकर कुंभ नहाने चला गया। उसके पैर में चोट लग गई थी, इसलिए वह एडमिट कार्ड लेने नहीं आ सका। एडमिट कार्ड दोस्त के पास ही है।
छात्र ने परीक्षा निंयत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान से परीक्षा में बैठने देने की गुहार लगाई। इस पर छात्र संवाद में मौजूद डिप्टी कंट्रोलर डॉ. आनंद दूबे और अन्य अधिकारियों ने कहा कि अब यह संभव नहीं है। दूसरी ओर, मैथिली से पीजी करने
वाली एक छात्रा गायत्री कुमारी की शिकायत थी कि वह सत्र 2018-20 की छात्रा है और उसे लगातार तीन सेमेस्टर में परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित कर दिया गया है। वह लगातार दो साल से विभाग से लेकर विवि तक के चक्कर काट रही है। उसे कई विषयों में फेल भी कर दिया गया है। एलएस कॉलेज के दिगंबर झा ने कहा कि वह सत्र 2019-22 का छात्र है। उसे अब तक मार्क्सशीट नहीं मिली है। आरएन कॉलेज, हाजीपुर के राजीव और हिमांशु ने कहा कि उनलोगों ने सत्र 2020-22 में ही पीजी की परीक्षा पास कर ली, लेकिन अब तक मार्क्सशीट नहीं मिली है। पीएचडी के छात्र संतोष कुमार ने कहा कि उसे पैट 2021 के कोर्स वर्क की मार्क्सशीट नहीं मिली है। छात्र संवाद में डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, रंजीत कुमार, अमन राज मौजूद रहे।
Post a Comment