शिक्षा विभाग ने 'मुर्दों' से मांगा स्पष्टीकरण

 शिक्षा विभाग ने 'मुर्दों' से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में हैं। अररिया जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना रवि रंजन ने मुर्दों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र निर्गत होते ही इंटरनेट मीडिया पर जमकर विभाग की खिल्ली उड़ाई जा रही है। विभाग ने शुक्रवार को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 1024 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था। 



इनमें मुर्दे व सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल हैं। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश है। प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी की जा रही है। हैरत की बात है कि इस पोर्टल पर मृत और सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम भी अपलोड हैं। 


जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में मृत शिक्षकों का डाटा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विभाग की लापरवाही लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संबंध में डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि विद्यालय के प्रधान एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेदारी थी कि ऐसे शिक्षक जिनकी मौत हो चुकी है, उसका विभाग को रिकार्ड उपलब्ध कराएं। उन्होंने विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है। इस कारण पोर्टल से मृत या रिटायर्ड शिक्षकों का नाम नहीं हटाया गया। 

शुक्रवार को अवलोकन में जिन शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं की थी, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। विद्यालय के ऐसे प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post