Daily Current Affairs 17 March 2022
Q.1 निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “जेंडर संवाद” के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है ?
1) शिक्षा मंत्रालय
2) जनजातीय मंत्रालय
3) महिला और बाल विकास मंत्रालय
4) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Ans. 4) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q. 2 भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में विश्व में कौन से स्थान पर पहुंच गया है ?
1) पहले
2) तीसरे
3) चौथे
4) पांचवें
Ans. 4) पांचवें
Q. 3 हाल ही में किस मंत्रालय के तत्वावधान में पावर फाउंडेशन
की एक सोसायटी गठित की गयी है ?
1) विज्ञान मंत्रालय
2) शिक्षा मंत्रालय
3) महिला बाल विकास मंत्रालय
4) बिजली मंत्रालय
Ans. 4) बिजली मंत्रालय
नाम
Q.4 अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन से वे खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया है ?
1) 5वें संस्करण
(2) 7वें संस्करण
3) 11वें संस्करण
4) 15वें संस्करण
Ans. 3) 11वें संस्करण
Q. 5 निम्न में से किसने हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम "युविका" का आयोजन किया है ?
1) डीआरडीओ
2 ) इसरों
(3) एनटीपीसी
4) टीपीडीडीएल
Ans. 2) इसरो
Q. 6 हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक
निवेश 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
1) पहले
2) दूसरे
3) तीसरे
4) चौथे
Ans. 2) दूसरे
Q. 7 निम्न में से किस बैंक को SHG बैंक लिंकेज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
1) केनरा बैंक
2) यस बैंक
3) बैंक ऑफ़ इंडिया
4) जम्मू-कश्मीर बैंक
Ans. 4) जम्मू-कश्मीर बैंक
Q. 8 केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कब
तक के लिए बढ़ा दिया है?
1) गोल्ड मैडल
2) सिल्वर मैडल
(3) ब्रोंज मैडल
4) सभी
Ans. 1) गोल्ड मैडल
Q.9 हाल ही में बाफ्टा पुरस्कार के कौन से संस्करण की घोषणा की गयी है?
1) 52वे संस्करण
(2) 65 वे संस्करण
3) 72वे संस्करण
4) 75वे संस्करण
Ans. 2) 75वें संस्करण
Q. 10 केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में “संभव” और “स्वावलंबन" पहल शुरू की है?
1) हरदीप सिंह पूरी
2) राजनाथ सिंह
3) पीयूष गोयल
4) भानु प्रताप सिंह वर्मा Ans. 4) भानु प्रताप सिंह वर्मा
Post a Comment