दिल्ली मेट्रो में फिर से ‘किस’ करते दिखा कपल, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

 दिल्ली मेट्रो में फिर से ‘किस’ करते दिखा कपल, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल..

दिल्ली मेट्रो में कभी डांस, कभी झगड़े और कभी रोमांस करते हुए वीडियो वायरल होते हैं। इस बार एक और क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आयी है, जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है। इसमें एक कपल एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके आस-पास के लोग बेफिक्र दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं।



वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कुछ लोग खड़े हैं। मेट्रो चल रही है। दरवाजे के पास एक युवक और युवती खड़े हैं। युवक ने ब्लैक शर्ट पहन रखी है। दरवाजे के पास ही दोनों एक-दूसरे को किस करने लगते हैं। पास में खड़े दो कपल उनकी ओर देख रहे हैं। इस दौरान किसी यात्री ने ही किस कर रहे कपल का वीडियो शूट कर लिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी किए गये नोटिफिकेशन में कहा गया था, “अगर मेट्रो में कोई भी यात्री किसी भी तरह का अनुचित और भद्दा व्यवहार करता दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल मेट्रो पुलिस को देनी चाहिए। उनके खिलाफ मेट्रो पुलिस के कानून के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।” फिलहाल डीएमआरसी इस वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post