बिहार : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 270 अभ्यर्थी हिरासत में

बिहार : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 270 अभ्यर्थी हिरासत में

 बिहार : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 270 अभ्यर्थी हिरासत में

 पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 में प्रश्न पत्र लीक मामले में झारखंड के हजारीबाग से 270 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि 14 और 15 मार्च को हजारीबाग में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान पता चला कि बिहार में कई स्थानों से लाए गए टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए थे।





बयान के मुताबिक, 15 मार्च को परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र के लिए सुबह करीब तीन बजे निकलना था। उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इसमें शामिल गिरोह के कुछ शातिरों को पकड़ा गया है।


पुलिस ने कुछ दिन पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये टीआरई-3 के प्रश्नपत्र को लीक कराने के मास्टरमाइंड थे। पुलिस ने उनके पास से प्रश्नपत्र, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर व पेन ड्राइव बरामद किए थे। जांच में पता चला, आरोपियों ने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार से अच्छी-खासी रकम ली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post