Bihar Breking News : राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी

 राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी


पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में डीए 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कुल 108 एजेंडों पर सहमति प्रदान की गयी। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा। वहीं, षष्ठम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त करने वालों का डीए एक जुलाई 23 के प्रभाव से 221 के स्थान पर 230% और पंचम वेतनमान वालों का 412 के स्थान पर 427% किया गया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में संकल्प भी जारी कर दिया। इससे छह लाख राज्य कर्मियों को लाभ होगा।




निर्यात प्रोत्साहन नीति को मंजूरी


पटना। राज्य मंत्रिपरिषद ने बिहार निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2024 को मंजूरी दे दी है। उद्योग विभाग की इस नीति के तहत अधिसूचना की तिथि से पांच वर्षों तक बंदरगाह या एयरकार्गो टर्मिनल पर फ्री ऑन बोर्ड मूल्य का 1 प्रतिशत और सात वर्षों के लिए प्रति वित्तीय वर्ष अधिकतम 20 लाख तक निर्यात सब्सिडी मिलेगी। प्रदर्शन आधारित सब्सिडी भी दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post