अब मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए नहीं होगी थाली की कमी

 अब मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए नहीं होगी थाली की कमी


प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए अब थाली-ग्लास की कमी नहीं होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद प्रारंभिक स्कूलों में सौ प्रतिशत स्टील थाली-ग्लास उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। राज्य के स्कूलों में पीएम पोषण योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है। 



हाल के दिनों में स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ने से थाली में की कमी देखी गई। विभाग को इस बात जानकारी स्कूलों के दैनिक निरीक्षण के क्रम में पता चली।


 इसके बाद विभाग ने स्कूलों में थाली की आपूर्ति की कवायद शुरू कर दी। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पिछले वर्ष पटना जिले के स्कूलों में 60 प्रतिशत स्टील की थाली की खरीदारी करने की योजना तैयार की गई। जिले के कुल 3148 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए दो करोड़ 59 लाख रुपये की राशि की मंजूरी दी गई।

 विभाग की ओर से स्कूलों से शत प्रतिशत थाली मुहैया कराने के लिए थालियों की संख्या मांगी गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों ने 67 हजार 223 थाली की अतिरिक्त मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post