ट्रेनी ऑफीसर और इंजीनियर के पदों पर भर्तियां
एनएचपीसी लिमिटेड ने ट्रेनी ऑफीसर और ट्रेनी इंजीनियर के 280 पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए गेट 2023 के वैध स्कोर को आधार बनाया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 है।
ट्रेनी इंजीनियर, कुल पदः 280 (अनारक्षित-119)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से
सिविल / मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत संबंधित विषयों में बीई/बीटेक/ बीएससी / एमटेक / एमई/एमएससी/एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान : 50,000 से 1,60,000 रुपये।
आयु सीमा
■ अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 मार्च 2024 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
■ वेबसाइट (www.nhpcindia.com) पर जाएं। होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर टैब पर क्लिक करें। नए पेज पर करियर सेक्शन में एनएचपीसी और उसके संयुक्त उद्यम (एनएचडीसी) के लिए गेट-2023 स्कोर के माध्यम से प्रशिक्षु अभियंता / प्रशिक्षु अधिकारी की भर्ती अधिसूचना' नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
■ पिछले पेज पर वापस आएं। विज्ञापन के साथ ही रजिस्टर करने का विकल्प दिया गया है। नए
पेज पर क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर जाएं। प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
■ अगले चरण में क्लिक हियर टू अप्लाई पर क्लिक करें इससे रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा। इसमें आवेदित पद का नाम, जन्म तिथि आदि मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। दूसरे पेज पर अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर एवं अन्य जानकारियां भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
■ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिए गए निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें। गेट-2023 का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। सभी प्रासंगिक दस्तावेजों - जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), गेट-2023 का स्कोर कार्ड, मार्कशीट्स समेत अन्य दस्तावेज की की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
■ ध्यान रहे पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर जीपीईजी प्रारूप में होना चाहिए। ये क्रमशः 50 केबी और 25 केबी से अधिक के नहीं होने चाहिए।
■ इसके बाद संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। इसके बाद आवेदन फॉर्म सही होने पर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
आवेदन शुल्क
■ सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 708 रुपये।
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
■ एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिलाओ के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
Post a Comment