13 शिक्षक बर्खास्त, 406 पर बर्खास्तगी की तलवार

 13 शिक्षक बर्खास्त, 406 पर बर्खास्तगी की तलवार


राज्य में सरकारी स्कूलों के 406 शिक्षकों बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है। ये सभी ऐसे शिक्षक हैं, जो छह माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं। छह माह से अधिक समय से गायब चल रहे 13 शिक्षक अब तक बर्खास्त किये जा चुके हैं। शिक्षा विभाग की दो अप्रैल की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक छह माह से अधिक समय से गायब चल रहे जिन 406 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है, उनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा की जा चुकी है। गत एक जुलाई से अब तक 43 शिक्षक निलंबित किये जा चुके हैं। इनमें 34 शिक्षक ऐसे हैं, जो छह माह से कम समय तक स्कूलों से गायब हैं, जबकि 10 शिक्षक ऐसे हैं, जो छह माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं। इससे इतर 253 शिक्षकों पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है। इनमें 100 शिक्षक ऐसे हैं, जो छह माह से कम समय तक स्कूलों से गायब हैं, जबकि 153 शिक्षक ऐसे हैं, जो छह माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बर्खास्त हुए 13 शिक्षकों में भोजपुर के तीन, नवादा के आठ तथा सारण एवं सुपौल के एक-एक शिक्षक शामिल हैं। जिन 406 शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा है।



भागलपुर के 15, भोजपुर के 24, दरभंगा के 54, पूर्वी चंपारण के 29, गया के 46, कटिहार के एक, मुजफ्फरपुर के 11, नालंदा के 38, पटना के 13, पूर्णिया के 53, रोहतास के 24, सहरसा के 20, वैशाली के 13 एवं पश्चिमी चंपारण के तीन शिक्षक शामिल हैं। छह माह से कम अवधि से गायब रहने वाले निलंबित 34 शिक्षकों में बांका के चार, बेगूसराय के चार, गया के दो, पूर्णिया के दो, समस्तीपुर के एक, सीतामढ़ी के छह, वैशाली के 14 एवं पश्चिमी चंपारण के एक शिक्षक शामिल हैं । ऐसे 100 शिक्षकों के निलंबन की भी अनुशंसा है, जिनमें भोजपुर के छह, दरभंगा के 51, गया के 22, पूर्णिया के 11, समस्तीपुर के एक, सीतामढ़ी के छह, वैशाली के 14 एवं पश्चिमी चंपारण के 13 शिक्षक शामिल हैं। छह माह से अधिक समय से गायब रह कर निलंबित हुए 10 शिक्षकों में अररिया के एक, जमुई के तीन, लखीसराय के एक, मधेपुरा के तीन एवं सीतामढ़ी के दो शिक्षक शामिल हैं। ऐसे 153 शिक्षकों के निलंबन की भी अनुशंसा की गयी है, जिनमें अररिया के पांच, भोजपुर के एक, बक्सर के पांच, कैमूर के आठ, कटिहार के एक, मधेपुरा के छह, रोहतास के पांच, समस्तीपुर के 18, शेखपुरा  के दो, सारण के 35, सीतामढ़ी के 29, सुपौल के आठ एवं सिवान के 30 शिक्षक शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post