SIM पर बड़ा फैसला
SIM Card को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) ने यह फैसला साइबर ठगी को रोकने के इरादे से लिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
TRAI ने बदला नियम
TRAI ने साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सिम पोर्टिंग से संबंधित नियम में बदलाव किया. इस बदलाव की जानकारी इस साल मार्च में सामने आई थी. उस समय बताया था कि ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे.
SIM swap पर नियम
नए नियम के मुताबिक, SIM Swap या Replacement के बाद 7 दिन तक के लॉकिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान यूजर्स मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर सकेंगे.
क्या है MNP?
मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) में यूजर्स एक टेलीकॉम नेटवर्क की सर्विस को छोड़कर दूसरे टेलीकॉम सर्विस में शामिल होता है. इसमें नंबर नहीं बदलता है. इसे MNP के नाम से भी जानते हैं.
क्या होती है SIM swap?
आमतौर पर सिम गुम, चोरी या टूट जाने के बाद टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर जाकर नई सिम ले लेते हैं. इसी को सिम स्वैपिंग या रिप्लेसमेंट कहते हैं.
साइबर ठग लूट रहे
कई साइबर ठग इस सर्विस का गलत इस्तेमाल करते हैं. कई यूजर्स गलत आईडी और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल सिम स्वैप करा लेते हैं, उसके बाद विक्टिम के अकाउंट से जिंदगी भर की कमाई उड़ा लेते हैं.
सिम स्वैपिंग के कई केस इस साल SIM Swaping को लेकर बहुत से केस सामने आ चुके हैं. कई केस में विक्टिम के अकाउंट से चोरी छिपे कई लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं.
इस साल किया था पोस्ट
TRAI ने इस नियम की जानकारी देने के लिए 15 मार्च 2024 को एक पोस्ट किया था. यह पोस्ट X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर दी थी.
डेट होगी एक्सटेंड?
TRAI ने अपने इस फैसले को लागू करने की तारीख 1 जुलाई 2024 का ऐलान किया था. डेट एक्सटेंड करने की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है
Post a Comment